उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में युवक के साथ जालसाजी, खाते से निकाले 25 हजार - साइबर क्राइम खबर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में युवक के साथ 25 हजार रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक से मिली तहरीर पर पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच-पड़ताल की जा रही है.

युवक के साथ जालसाजी.
युवक के साथ जालसाजी.

By

Published : Oct 7, 2020, 7:55 PM IST

वाराणसी: शहर के सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र स्थित बरौली गांव में एक युवक के साथ जालसाजी का मामला सामने आया है, जहां युवक के खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए. मामले को लेकर पीड़ित युवक ने अज्ञात के खिलाफ कपसेठी थाने में तहरीर दी है.

मामला जिले के सेवापुरी कपसेठी थाना अंतर्गत स्थित बनौली गांव का है. पीड़ित कमलेश प्रजापति के मुताबिक, जालसाजों ने उसके मोबाइल पर फोन किया और इनाम जीतने के लिए नंबर दो को दबाने के लिए कहा. इसके बाद युवक बहकावे में आ गया और बताए गए नंबर को दबा दिया, जिसके कुछ ही देर बाद युवक के खाते से 25 हजार रुपये कट गए.

युवक ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और अज्ञात जालसाजों के खिलाफ कपसेठी थाने में तहरीर दी. कपसेठी थाना प्रभारी ने बताया कि जालसाजों के खिलाफ साईबर सेल की मदद से जांच-पड़ताल कराई जा रही है, जिनके पकड़ में आते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details