उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में विदेशी ज्योतिषी बनीं आर्कषण का केंद्र - foreign astrologer grabs attraction

धर्म नगरी काशी अपने घाट, अध्यात्म और मीठी जबान के लिए बेहद प्रसिद्ध है, वहीं इन दिनों काशी के घाटों पर एक विदेशी महिला आर्कषण का केंद्र बनी हुई है. इंग्लैंड से आई इस महिला ने घाट पर अपना डेरा जमा रखा है. जो टैरो कार्डस की मदद से लोगों को उनका भविष्य बता रही है.

विदेशी महिला एस्ट्रोलॉजर

By

Published : Mar 24, 2019, 2:40 PM IST

वाराणसी : धर्म की नगरी काशी में वैसे तो आपको घाटों पर तमाम भविष्यवाणी करते पंडित एस्ट्रोलॉजर मिल जाएंगे, लेकिन विशेष बात यह है कि इंग्लैंड से आई एक विदेशी ने जब घाट पर ताश की तरह दिखने वाले पत्तों से भविष्यवाणी करने लगी तो लोग यह देखकर हतप्रभ रह गए. लोगों का मानना है कि विदेशी महिला जो बातें बता रही है वह 90 सही है और लोग काफी उत्साह से इस महिला के पत्रों के माध्यम से अपना भविष्य देखने में जुटे हुए हैं.

वाराणसी: विदेशी महिला एस्ट्रोलॉजर बनी आर्कषण का केंद्र

दरअसल, काशी में मुख्य रूप से लोग घाटों पर घूमने आते हैं और पन्नों से अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. जब विदेशी मूल की महिला में घाट पर बैठकर लोगों के भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में सटीक जानकारी दी. भविष्यवाणी करते हुए यह महिला ने बताया कि आने वाले समय में किस तरीके का भविष्य होगा और क्या-क्या कठिनाइयां सामने आ सकती हैं.

अपने भविष्य के बारे में जानने जब एक व्यक्ति वहां बैठा था तो उस व्यक्ति का कहना था कि मेरे भूत और वर्तमान के बारे में 90 परसेंट इस विदेशी महिला ने सही कहा है. अब आने वाला भविष्य कैसा होगा इसके बारे में जानकारी प्राप्त करके मैं बेहद खुश हूं. काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी है और जो भी पंडा, पंडित यहां पर भविष्यवाणियां करते हैं, वह बेहद खुश हैं कि विदेशी मूल की महिला बनारस में आकर किस तरह से काशी को अपना रही है. यही नहीं महिला लोगों को भविष्य बताने के लिए 100 रुपये से लेकर 500 तक चार्ज करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details