वाराणसी : ककरमत्ता ओवरब्रिज के नीचे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खड़ा ट्रक धू-धू कर जलने लगा. ट्रक में लगी आग को देख कर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया. पुलिस को भी सूचना कर बुलाया लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि पूरा ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया.
ट्रक में अचानक लगी आग, ट्रक हुआ आग के गोले में तब्दील - ट्रक में आग'
वाराणसी में भेलूपुर थाना के अंर्तगत ककरमत्ता में खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. भीषण आग से ट्रक आग के गोले में नजर आया.
संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक में लगी आग
लगभग रात 3 बजे जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. लोगों ने बड़ा ही भयावह नजारा देखा तो शोर गुल मचना शुरू हो गया लोग अपने घरों से पानी लेकर आग बुझाने का भरसक प्रयास करते रहे जिसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग को बुझाया.
इस पूरे मामले पर अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया. ट्रक मालिक का अभी पता नहीं चला सका. पुलिस मामले की जांच कर रही है.