वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन के पर मंगलवार सुबह एक हादसा होने से बच गया. झरिया से पीडीडीयू जंक्शन होते हुए पंजाब जा रही कोयला लदी मालगाड़ी कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 के बीच में कोचिंग नंबर दो पर कोयले से लदी मालगाड़ी के पहिये से आग लग गई. रेल कर्मियों ने आरपीएफ की मदद से पानी के प्रेशर पंप द्वारा आग पर काबू पाया. उसके बाद उस बोगी को काटकर मालगाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया.
वाराणसी के कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर एक शख्स मौजूद थे. उन्होंने मालगाड़ी के पहिये के बीच में आग देखने के बाद शोर मचाना शुरू किया. उसके बाद रेलवे सुरक्षा कर्मी एवं रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में प्लेटफार्म पर लगे पानी के प्रेशर पंप को चालू कर आग बुझाया. इसके बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया. मालगाड़ी करीब 1 घण्टे के बाद अपने गंतव्य को रवाना हुई.
कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी के पहिए में लगी आग, रेल कर्मियों की सूझबूझ से टला हादसा
झरिया से पंजाब जा रही कोयला लदी मालगाड़ी में वाराणसी कैंट स्टेशन पर लगी आग. रेल कर्मियों ने आनन-फानन में पानी के प्रेशर पंप से आग पर पाया काबू. आगे है पूरी खबर....
कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी के पहिए में लगी आग
इसे भी पढ़ें-यूपी चुनाव : बेटे को टिकट दिलाने के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार
वाराणसी कैंट के स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने बताया कि मालगाड़ी झरिया से पंजाब जा रही थी. घिसाव के चलते उसके एक बोगी के पहिये में आग लग गई. रेल कर्मियों और आरपीएफ ने आग को बुझाया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप