उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी ऐप करेंगी लॉन्च

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देश में मंदी को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार वाराणसी दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान वह यूपी और उत्तराखंड के इनकम टैक्स, एक्साइज और जीएसटी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी दौरे पर पहुंची

By

Published : Aug 20, 2019, 3:21 PM IST

वाराणसी:देश में मंदी की आहट को लेकर हर कोई परेशान है. भारत सरकार भी मंदी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच वजहों को तलाशने में जुट गई है. इसके लिए खुद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश के बड़े शहरों में जाकर मंदी की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही हैं. इसकी शुरुआत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करने जा रही हैं.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी दौरे पर पहुंचीं.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक पांच सितारा होटल में यूपी और उत्तराखंड के इनकम टैक्स, एक्साइज और जीएसटी अधिकारियों के अलावा बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में मंदी को लेकर उड़ी अफवाह और इसकी वास्तविकता को जानने की कोशिश करेंगी.

तीन सेशन में वित्तमंत्री सीतारमण करेंगी बैठक

  • पहले सेशन में प्रस्तावित कार्यक्रम में वित्तमंत्री यूपी और उत्तराखंड के इनकम टैक्स, एक्साइज और जीएसटी से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
  • इस बैठक में दोनों स्टेट की इकोनॉमी की वर्तमान स्थिति जानने के साथ रेवेन्यू को कैसे बढ़ाया जाए इसे लेकर चर्चा करेंगी.
  • दूसरे सेशन में वित्तमंत्री पूर्वांचल के अलग-अलग ट्रेड से आए उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ बैठक करेंगी.
  • समस्याओं को जानते हुए मंदी की वास्तविकता जानने का प्रयास करेंगी.
  • तीसरे सेशन में इंदौर स्टेशन की चर्चा का क्या निष्कर्ष निकला, उस पर चर्चा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करेंगी.

इसे भी पढ़े:-वित्त मंत्री आज वाराणसी में, उद्योगों की सेहत का जायजा लेंगी

जीएसटी को लेकर लांच होगा एप

  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के वाराणसी दौरे में जीएसटी को लेकर लॉन्च होने वाले ऐप का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
  • इस कार्यक्रम में जीएसटी ऐप का इनॉग्रेशन भी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के हाथों कराया जाएगा.
  • इस ऐप के लांच होने के बाद व्यापारियों, उद्योगपतियों को जीएसटी से जुड़ी दिक्कतों का निराकरण एक ही जगह मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details