उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगा काशी विश्वनाथ का भव्य मंदिर, बाबा का दर्शन करने पहुंचे आलिया-रणबीर - काशी विश्वनाथ धाम

काशी में एक बार फिर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में श्री काशी विश्वनाथ धाम का भी सीन लिया गया है. ऐसा पहली बार होगा, जब बड़े पर्दे पर काशी विश्वनाथ मंदिर नजर आएगा.

etv bharat
आलिया-रणबीर

By

Published : Mar 25, 2022, 3:12 PM IST

वाराणसी.काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर का भव्य रूप जहां पूरे विश्व के श्रद्धा, धर्म और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, वहीं अब बॉलीवुड को भी यह प्रांगण पसंद आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से काशी में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग चल रही है. इसमें बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम का भी सीन लिया गया. ऐसा पहली बार हुआ जब बाबा के इस भव्य प्रांगण में 'लाइट, कैमरा एंड एक्शन' गूंजा है.

आलिया-रणबीर

फिल्म ब्रह्मास्त्र की अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म की शूटिंग के बाद लाइन में लगाकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन किया. यही नहीं, उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ और अभिषेक भी किया. बनारस वासियों के साथ-साथ दर्शन करने आए श्रद्धालु फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री को देखकर काफी खुश नजर आए. इसके बाद पूरे बनारसी अंदाज में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट माथे पर त्रिपुंड बाबा का चंदन और माला पहन कर बाहर निकले. वहीं, सभी ने हर-हर महादेव का उद्घोष कर इनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details