उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विदेशी महिला ने थाने में किया हाईवोल्टेज ड्रामा, महिला फरियादियों को पीटा - Germany tourist created ruckus in Varanasi

वाराणसी में जर्मनी की महिला पर्यटक (Female tourist from Germany in Varanasi) ने एक थाने में जमकर हंगामा किया. थाना प्रभारी मंडुवाडीह विमल कुमार मिश्र ने बताया कि महिला का पासपोर्ट खो गया था.

Etv Bharat
वाराणसी में जर्मनी की महिला पर्यटक Female tourist from Germany in Varanasi Germany tourist created ruckus in Varanasi जर्मन महिला पर्यटक ने वाराणसी में हंगामा किया

By

Published : Jun 7, 2023, 7:31 AM IST

वाराणसी: मंडुवाडीह थाना परिसर में मंगलवार की शाम उस वक़्त हड़कम्प मच गया. जब डायल 112 गाड़ी से अपने 2 बच्चों संग उतरी विदेशी महिला ने थाने के परिसर में हंगामा (Germany tourist created ruckus in Varanasi) करना शुरू कर दिया. महिला के हंगामा करने का जो पुलिस कर्मी जानने की कोशिश किया वह उसके आक्रोश का शिकार हो गया.

कई पुलिसकर्मी व महिला पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश में लग गयी लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी, बल्कि उनके साथ भी अभद्रता करती जा रही थी. इसकी सूचना मंडुआडीह थाना प्रभारी ने डीसीपी एवं पुलिस कमिश्नर को दी. मामला विदेशी महिला का होने के कारण मौके पर डीसीपी पहुंचे. महिला को पर्यटन थाने भेजा गया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को जर्मनी की एक महिला को डायल 112 के पुलिसकर्मी मंडुवाडीह थाने लेकर पहुंचे. वहां महिला ने अपने दो बच्चों के साथ थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया. कई लोगों उसकी फोटो लेने की कोशिश किया, तो उसने उन्हें दौड़ा लिया. इस दौरान कई पुलिस कर्मी भी बचते नजर आए. वहीं महिला ने थाने के अंदर शिकायत लेकर पहुंची 2 अन्य महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला वहां आने जाने वाले लोगों के साथ भी अभद्र व्यवहार कर रही थी. बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसे किसी तरह पर्यटन थाने भेज गया.

बताया जा रहा है की जर्मन महिला बनारस रेलवे स्टेशन पर उतरी, जहां उसका पासपोर्ट गायब था. तो महिला ने वहीं बवाल मचाना शुरू कर दिया. स्थानीय नागरिकों ने डायल 112 फोन करके सूचना दी. थाना प्रभारी मंडुवाडीह विमल कुमार मिश्र ने बताया कि जर्मनी निवासी विदेशी महिला का पासपोर्ट बनारस रेलवे स्टेशन के पास कहीं खो गया था. इसके बाद 112 नंबर की पुलिस इसे थाने लेकर आई. वहां पर महिला ने लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई और इसे पर्यटन थाना भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- पहलवानों से बातचीत करने को मोदी सरकार तैयार, अनुराग ठाकुर बोले- मैंने भेजा बुलावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details