उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीद का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान - paddy purchase in varanasi

वाराणसी जिले में भगतुआं धान क्रय केंद्र पर धान खरीद के एक माह बाद तक भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे किसान परेशान हैं. भुगतान के लिए किसान क्रय केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिल रहा है.

धान खरीद का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान
धान खरीद का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान

By

Published : Jan 17, 2021, 3:27 AM IST

वाराणसी: मूल्य समर्थन योजना के तहत किसानों से खरीद का भुगतान 72 घण्टे के अंदर नह़ींं होने से सरकारी दावा हवा हवाई साबित हो रहा है. विकास खण्ड के यूपीएग्रो भगतुआं धान क्रय केंद्र पर धान खरीद के एक माह बाद तक भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे किसान भुगतान के लिए क्रय केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं.

बता दें कि धान खरीद का कार्य भी बीते 30 दिसंबर से बंद चल रहा है. केंद्र प्रभारी के अनुसार लक्ष्य 12,000 के सापेक्ष 179 किसानों से 9084.40 क्विंटल धान की खरीद हुई है, जिसमें मात्र 60 किसानों का भुगतान हो पाया है. अभी 119 किसानों का भुगतान होना बाकी है.

खाद्य एवं रसद विभाग गौराकला धान क्रय केंद्र प्रभारी कैलाश ने बताया कि अब तक 632 किसानों से 27,232 क्विंटल धान खरीदा गया है, जिसमें 80 किसानों का भुगतान बकाया है. बाकी किसानों का भुगतान हो चुका है. अभी खरीद जारी है. इसके अलावा पीसीएफ के क्रय केंद्र गोपपुर में 3,000 क्विंटल लक्ष्य के सापेक्ष 140 किसानों से 5,000 क्विंटल धान खरीद हो चुकी है. अभी 39 किसानों का भुगतान किया जाना बाकी है.

इस बाबत एडीओ सहकारिता रजनीश पांडेय का कहना है कि गोपपुर धान क्रय केंद्र पर भुगतान में कोई समस्या नहीं है. कुछ विलंब होने के कारण ऑनलाइन डाटा बनाने में मिस प्रिंट या छोटी-मोटी समस्या है, जिसे सुधार कर किसानों का भुगतान किया जा रहा है.

वहीं छितौना के किसान शोभनाथ, बैजनाथ, जाल्हूपुर के प्यारेलाल, लल्लन, सिरिस्ती के रामप्रकाश सिंह, धराधर के अनिल, अमौली के रामअवध और ब्रह्मदेश आदि किसानों का कहना है कि भगतुआं यूपीएग्रो धान क्रय केंद्र पर धान बेचे एक माह से अधिक हो गया है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details