उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस के दो पार्कों की बदलेगी सूरत, स्मार्ट सिटी प्लान तैयार - वाराणसी की न्यूज

बनारस के दो पार्कों की सूरत बदलने वाली है. इसके लिए स्मार्ट सिटी प्लान तैयार है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 12, 2023, 4:22 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास की योजनाओं को रफ्तार देते हुए तमाम कार्य तेजी से आगे बढ़ाए जा रहे हैं. इन सबके बीच यहां आने वाले सैलानियों या फिर यहां के रहने वाले वाशिंदे बनारस में हर रोज कुछ नया होते देखना चाहते हैं, क्योंकि बदल है बनारस में अब लोगों की सोच भी बदल रही है और सुबह शाम बड़ी संख्या में लोग पार्कों में चहल कदमी करने पहुंचने लगे हैं. अब इन पार्कों की सूरत बदलने की तैयारी चल रही है. वाराणसी नगर निगम के साथ मिलकर वाराणसी विकास प्राधिकरण शहर के लगभग 25 से ज्यादा पार्कों की सूरत बदलने जा रहा है. इन सबके बीच स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बनारस के दो पार्क पूरी तरह से नए रूप में नजर आने वाले हैं. इनमें क्या और कैसे होगा और कैसे बदलेगी इन पार्कों की सूरत आप भी जानिए.

वाराणसी के पार्कों की सूरत संवरने जा रही.
दरअसल, काशी आ रहे हैं पर्यटको को बनारस शहर के अलग-अलग स्थानों पर बेहतर पार्क और सुविधाएं प्रदान करने के लिए शहर के दो पार्कों को स्मार्ट बनाने की प्लानिंग की गई है. इसमें गुरुधाम पार्क और शहीद उद्यान शामिल किए गए हैं इस बारे में स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेव ने बताया कि वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी इसके लिए डीपीआर तैयार कर रही है और बनारस के 2 पार्कों को थीम बेस पार्क के रूप में विकसित करने की तैयारी की गई है. इसका बड़ा फायदा यहां आने वाले पर्यटकों के साथ यहां के लोकल लोगों को भी मिलेगा. इसमें गुरुधाम के पास की सड़क को पूरी तरह से फूड स्ट्रीट के रूप में डेवलप करने की तैयारी की जा रही है, ताकि लोग तरह-तरह के जायके का आनंद एक जगह पर ही ले सके. स्मार्ट सिटी बोर्ड की पिछली बैठक में इन 2 पार्को की दशा बेहतर करने के लिए प्रस्ताव को अनुमोदन किया गया था जिसमें सिगरा स्थित शहीद उद्यान को थीम पार्क के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा. इस पार्क में वाकिंग और रनिंग ट्रैक, योगा गार्डन और मेडिटेशन एरिया तैयार करवाए जाएंगे. इसके अलावा लैंडस्कैपिंग ओपन एयर थिएटर और सूर्य नमस्कार के स्क्ल्पचर भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा गुरुधाम पार्क में ओपन जिम रीक्रिएशनल स्पेस फव्वारा किड्स प्ले एरिया जोगिंग ट्रैक आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी.गुरुधाम पार्क के पास की सड़क को हाइजीनिक फूड स्ट्रीट के रूप में डेवलप किया जाएगा. महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी के मुताबिक पार्कों को नागरिक सुविधाओं से सुसज्जित करके इसे जल्द शुरू करने की प्लानिंग चल रही है. उद्देश्य सिर्फ इतना है कि बच्चों को खेलने के लिए सही स्थान मिले और बड़े खुशनुमा माहौल के बीच अपना सुबह और शाम का फ्री टाइम बड़े ही अच्छे और सुकून के साथ बिता सकें. इतना ही नहीं आने वाले पर्यटकों को बनारस में घूमने फिरने के साथ रिलैक्स करने की भी ऐसी जगह मिलनी चाहिए जहां वह मस्ती कर सकें.ये भी पढ़ेंः CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details