वाराणसी : काशीवासियों को करोड़ों की सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब वाराणसी की एक होनहार बेटी ने छोटा सा तोहफा दिया तो उनकी आंखें नम हो गई. प्रधानमंत्री ने वाराणसी पहुंचकर दिव्यांगों से मुलाकात की और साथ ही उनसे बातचीत करके उनके दिल का हाल जाना. इसी दौरान काशी की इस बेटी ने उन्हें अपना दर्द सुनाया और अपने हाथों से बनाई हुई पेंटिंग तोहफे के रूप में दी तो खुद प्रधानमंत्री की आंखों से आंसू छलक गए.
कहते हैं अगर जिंदगी में कुछ करने की ठान ली जाए तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. कुछ ऐसी सीख देती हैं वाराणसी की वह बेटी जिनसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मुलाकात की है. ससुराल वालों के जुल्म से दिव्यांग बनी पूनम 17 साल तक बिस्तर पर पड़ी रहने के बाद पिछले चार साल से पूनम बाहरी दुनिया में कदम रख पा रहीं हैं. पूनम ने अपने हुनर को तराशा और पेंटिंग करने लगीं.