वाराणसी:जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में चोरी से देशी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही थी. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने इस शराब फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, 400 लीटर स्प्रिट, 50 हजार खाली शीशी बरामद की गई. इतना ही नहीं मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. बता दें कि नरायनपुर गांव थाना और स्थानीय पुलिस चौकी के बीच में है. इसके बावजूद अवैध शराब फैक्ट्री की भनक पुलिस को नहीं लग पा रही थी.
वाराणसी: पुलिस ने अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा
यूपी के वाराणसी में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
क्या बोले जिम्मेदार
इस मामले में जब आबकारी विभाग के निरीक्षक प्रभारी अभय सिंह से बात की गई थी. तो उन्होंने बताया कि चोरी छिपे नरायनपुर गांव में अवैध देशी शराब बनाकर बेची जा रही थी. मुखबिरों की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर गांव में छापा मारा गया. इस दौरान कुछ लोग मौके से फरार भी हो गए. वहीं मौके से शमशेर बहादुर सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उसके घर से 11 ड्रम, 1400 लीटर स्प्रिट, 50 हजार खाली शीशी, ढक्कन, रैपर कुछ बनी शराब और क्यूआर कोड आदि बरामद हुआ है. यह आरोपी नकली बॉम्बे स्पेशल शराब का रैपर लगाकर चोरी छिपे बेचते थे. हिरासत में लिए गए शमसेर बहादुर सिंह से पुलिस पूछताछ कर आरोपितों की शिनाख्त में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि बरामद कच्चे माल से जो शराब बनकर तैयार होती तो उसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये होती.