उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः यहां लघु उद्योगों को मिलता है बढ़ावा, रोजगार के खुलते हैं रास्ते

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन केंद्र सरकार की ओर से एमएसएमई कर रही है.

रोजगार को बढ़ावा देने लगाए गए एमएसएमई ने लगाए स्टाल

By

Published : Nov 15, 2019, 6:51 PM IST

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्र सरकार की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों से जुड़े स्टाल लगाए गए हैं. इसका उद्देश्य छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ लोगों को रोजगार से जोड़ना भी है. ये आयोजन केंद्र की एमएसएमई विभाग ने किया है.

रोजगार को बढ़ावा देने लगाए गए एमएसएमई ने लगाए स्टाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर अपने हाथ में लेते ही सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने ऐसे उद्योगों का बढ़ावा देने के लिए एक अलग से सूक्ष्म लघु उद्योगों के लिए एमएसएमई का निर्माण भी किया है. जिससे अधिक से अधिक लोग ट्रेनिंग लेकर लघु एवं सूक्ष्म लघु उद्योग की शुरुआत कर सके.

इन उद्योगों को किस तरीके से बड़ा किया जाए? इसके बारे में भी समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करके उद्यमियों को बताया जाता है. इस मसले पर शासन और प्रशासन दोनों ही बेहद सजग है. यही वजह है कि वाराणसी में ऐसा ही आयोजन किया गया, जिसमें कपड़ों, माला, मैकेनिक सामान समेत कई स्टाल लगाए गए.

इस पूरे कार्यक्रम में स्टॉल संचालक बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार कार्यक्रम को बेहतर तरीके से चला रही है. ऐसे कार्यक्रमों से उद्योगों को बढ़ावा और बेरोजगारों को रोजगार मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details