वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्र सरकार की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों से जुड़े स्टाल लगाए गए हैं. इसका उद्देश्य छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ लोगों को रोजगार से जोड़ना भी है. ये आयोजन केंद्र की एमएसएमई विभाग ने किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर अपने हाथ में लेते ही सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने ऐसे उद्योगों का बढ़ावा देने के लिए एक अलग से सूक्ष्म लघु उद्योगों के लिए एमएसएमई का निर्माण भी किया है. जिससे अधिक से अधिक लोग ट्रेनिंग लेकर लघु एवं सूक्ष्म लघु उद्योग की शुरुआत कर सके.