उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग के पुनर्निरीक्षण अभियान का असर, वाराणसी में मजबूत हुआ जनता का अधिकार - election Commission of India

यूपी विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारत निर्वाचन आयोग जनता के अधिकार को और मजबूत करने में जुटा है. इसी कड़ी में वाराणसी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए पुनर्निरीक्षण अभियान के अंतर्गत 76,433 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई. ये अभियान 1 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक चलाया गया था.

निर्वाचन आयोग.
निर्वाचन आयोग.

By

Published : Jan 8, 2022, 10:25 AM IST

वाराणसी:एक तरफ जहां सियासी पार्टियां मिशन 2022 में सफलता पाने के लिए जनता तक पहुंचने की हर कवायद कर रहीं हैं तो वहीं भारत निर्वाचन आयोग जनता के अधिकार को और मजबूत कर रहा है. इसी कड़ी में वाराणसी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए पुनर्निरीक्षण अभियान के अंतर्गत 76,433 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई. ये अभियान 1 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक चला था. इन आंकड़े में महिला, पुरुष, दिव्यांग और थर्ड जेंडर शामिल हैं.

8 विधानसभा क्षेत्रों की तैयार हुई फोटोयुक्त नामावली
भारत निर्वाचन आयोग ने 1 नवंबर से पुनर्निरीक्षण अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान में बनारस से सभी आठों विधानसभा में फोटोयुक्त नामावली तैयार की गई. जिसके अंतर्गत 94,728 मतदाताओं के नए नाम जोड़े गए तो वहीं पुराने मतदाताओं में 18,295 नाम काटे गए हैं. इस प्रकार सभी विधानसभाओं को जोड़ के इस बार 76,433 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है.

बढ़े हुए मतदाताओं के क्रमवार आंकड़े
बढ़े हुए मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 34,301 हैं तो वहीं 42,101 महिला मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. इस आंकड़े में दिव्यांग मतदाताओं की भी संख्या बढ़कर 26,415 हो गई है. यानी दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में 7,399 बढ़ी है. इसी प्रकार थर्ड जेंडर के आंकड़े 185 हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं-जनवरी में विधानसभा चुनाव का शंखनाद संभव, तैयारियों की समीक्षा करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details