वाराणसी:एक तरफ जहां सियासी पार्टियां मिशन 2022 में सफलता पाने के लिए जनता तक पहुंचने की हर कवायद कर रहीं हैं तो वहीं भारत निर्वाचन आयोग जनता के अधिकार को और मजबूत कर रहा है. इसी कड़ी में वाराणसी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए पुनर्निरीक्षण अभियान के अंतर्गत 76,433 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई. ये अभियान 1 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक चला था. इन आंकड़े में महिला, पुरुष, दिव्यांग और थर्ड जेंडर शामिल हैं.
8 विधानसभा क्षेत्रों की तैयार हुई फोटोयुक्त नामावली
भारत निर्वाचन आयोग ने 1 नवंबर से पुनर्निरीक्षण अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान में बनारस से सभी आठों विधानसभा में फोटोयुक्त नामावली तैयार की गई. जिसके अंतर्गत 94,728 मतदाताओं के नए नाम जोड़े गए तो वहीं पुराने मतदाताओं में 18,295 नाम काटे गए हैं. इस प्रकार सभी विधानसभाओं को जोड़ के इस बार 76,433 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है.