वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'हर घर नल' की योजना को बहुत तेजी से आकार दिया जा रहा है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 22 हजार 722 पेयजल के नल लगेंगे. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस योजना के लिए बजट भी निर्धारित कर दिया गया है.
29 करोड़ रुपये का निर्धारित हुआ बजट
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के नल लगाए जाने के लिए कुल 29 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. योजना को लेकर मुख्य अभियंता एके पुरवार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 'हर घर नल' योजना को मूर्त रूप देने के लिए कवायद तेज हो गई है. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार है, जिसके स्वीकृति होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
प्रदेश स्तर से की जाएगी निगरानी
मुख्य अभियंता एके पुरवार ने बताया कि इस योजना की निगरानी स्थानीय स्तर के अलावा प्रदेश स्तर से भी की जाएगी. कार्य के दौरान गड़बड़ी होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी तय है. इसलिए इस योजना से जुड़े अभियंताओं को सचेत कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि कार्य की गुणवत्ता व तय मियाद को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
कागजातों में मिलने लगी गड़बड़ी की शिकायतें
जल जीवन मिशन के तहत शुरू हो रहे 'हर घर नल' की योजना पर धरातल पर अभी तक काम नहीं हुआ है. टेंडर की प्रक्रिया हो रही है. इस दौरान ही सवाल भी उठने लगे. कुछ लोगों ने टेंडर में शामिल फर्मों के अनुभव को लेकर सवाल उठाए हैं. वहीं फर्मों की ओर से जमा कागजात में भी गड़बड़ी की शिकायतें की जा रही हैं. इस बाबत मुख्य अभियंता एके पुरवार ने बताया कि इस कार्य के लिए टेंडर उसी फर्म को दिया जाएगा, जो योग्यता रखता हो.