वाराणसी:प्रदेश में बिगड़े कोरोना के हालात काबू में आने लगे हैं, जिसके बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद रुके कार्यों में तेजी लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कई ड्रीम प्रोजेक्ट समेत बड़े विकास कार्यों की निगरानी के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) ने महत्वपूर्ण बैठक की है.
नए मकानों में आवश्यक होगा गैस लाइन कनेक्शन
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गेल (Gas Authority of India Limited) द्वारा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना (Pradhan Mantri Urja Ganga project) के अन्तर्गत शहर में शहरी गैस वितरण परियोजना के कार्यान्वयन में अब तक की गई प्रगति की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय पर की. उन्होंने काफी प्रयासों के बावजूद अभी तक पीएनजी गैस कनेक्शन पर्याप्त मात्रा में नहीं होने पर गेल (GAIL) के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी समीक्षा उच्च स्तर पर नियमित रूप से की जा रही है. उन्होंने कहा कि गेल के माध्यम से पीएनजी गैस की सुविधा आसानी से मिल रही है तथा यह सस्ता भी है.
इसे भी पढ़ें:दो दिन की नवजात ने कोरोना को दी मात, कोरोना निगेटिव मां ने दिया था पॉजिटिव बच्ची को जन्म
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद बीएचयू, बरेका, छावनी परिषद, रेलवे, विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सभी लोग अपने यहां सरकारी कालोनियों एवं कर्मचारियों के आवासों में शत-प्रतिशत पीएनजी गैस सप्लाई के लिए जिम्मेदारी लेकर इस कार्य को कराएं और यदि कोई समस्या आती है तो गेल के अधिकारियों को बताएं एवं मुझे भी अवगत कराएं उन्होंने नगर निगम एवं वीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब जो भी नये मकान आवंटित किए जा रहे हैं अथवा विभिन्न योजनाओं में बन रहे हैं. वहां पर भी पीएनजी की सप्लाई को आवश्यक बनाएं, जिससे इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक हो सके.
809 करोड़ की योजनाओं की जानी हकीकत
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 809 करोड़ रुपये की 46 प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की, जिनमें से 31 परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं तथा 15 परियोजनाएं मई-जून, 2021 तक पूर्ण हो जाएगी. इन परियोजनाओं को जनोपयोगी बनाने व रंगाई-पुताई आदि के लिए निर्देश दिए. रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल, बीएचयू में 100 शैय्या युक्त एमसीएच विंग, 80 शिक्षकों हेतु आवासीय फ्लैट, क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान तथा अन्तर विश्वविद्यालयी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के अन्तर्गत बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण किया जा चुका है. लोक निर्माण विभाग द्वारा ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र करौदी तथा 4 करोड़ लागत से 04 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
15 जून तक पूर्ण हो यह कार्य
डीएम ने ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र को परिवहन विभाग को हस्तगत करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर के कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश सिडको को दिए. केन्द्रीय कारागार की प्राचीर का कार्य पूर्ण है. कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर को तत्काल कृषि विभाग को हस्तगत कराए जाने के निर्देश राजकीय निर्माण निगम को दिए गए. राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर परिसर में 50 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. राजघाट से अस्सी घाट तक क्रूज वोट संचालन, क्षेत्रीय उच्च तिब्बती संस्थान वाराणसी के परिसर में सोआ रिग्पा फार्मेसी का उच्चीकरण तथा रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा पूर्ण बताया गया. रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य की जांच कर एसडीएम, राजातालाब आख्या देंगे.