वाराणसी: लॉकडाउन में बंद हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर 183 दिन बाद रविवार की सुबह फिर से खोला जा रहा है. इसकी घोषणा के बाद बनारस के लोग बेहद खुश हैं. इस बीच शनिवार की देर रात जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंदिर में हुई तैयारियों का जायजा लेने अपने परिवार के साथ पहुंचे और संकट मोचन के दर्शन किए.
20 मार्च से काशी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई मंदिर लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिए गए थे. इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर भी महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र के फैसले के बाद बंद हो गया था. हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिर खुल गए, लेकिन अब तक संकट मोचन मंदिर के पट भक्तों के लिए नहीं खुले थे.