उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला फोरम की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग - वाराणसी स्वास्थ्य विभाग

वाराणसी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला फोरम की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान लोक चेतना समिति की निदेशिक रंजू सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए आम लोगों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है.

वाराणसी में जिला फोरम की बैठक.
वाराणसी में जिला फोरम की बैठक.

By

Published : Feb 16, 2021, 12:57 PM IST

वाराणसी: जिले के चिरईगांव में लोक चेतना समिति और सहयोग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए जिला फोरम की बैठक आयोजित की. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग रखी गई.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 16 दिवसीय अभियान की शुरुआत
लोक चेतना समिति की निदेशिका रंजू सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए आम लोगों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है. इसमें आशा की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की अनदेखी की गई है. साथ ही प्रसव केन्द्रों पर आकस्मिक सुविधाओं और परामर्श का अभाव देखने को मिलता है, जिसके कारण लोग निजी अस्पतालों की ओर रुख करते हैं.

रंजू सिंह ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में पुरुषों की भागीदारी महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 16 दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई है. सहभागी शिक्षण संस्थान के रमाकांत ने ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को एक जन अभियान के रूप में चलाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुरुष परिवार नियोजन में बहुत कम रुचि लेते हैं. महिला नसबंदी को लेकर लोगों में नकारात्मक भवना होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details