वाराणसी:मोदी सरकार ने गंगा निर्मलीकरण को लेकर एक बार फिर से कवायद शुरू हो गई है. इसे जमीन पर उतारने के लिए कुछ अलग और नया करने की तैयारी चल रही है. जिसमें पहली बार गंगा में डीजल संचालित नावों को हटाकर सीएनजी संचालित नावों को गंगा में उतारने की तैयारी की जा रही है. वहीं गेल इंडिया को इसकी रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है. जल्द ही इस पर काम शुरू भी होने जा रहा है. अधिकारियों संग बैठक के बाद गेल इंडिया ने उस घाट का चयन भी कर लिया है जहां पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाए जाने की तैयारी प्रशासन कर रहा है.
वाराणसी: गंगा से हटाई जाएंगी डीजल संचालित नावें, चलेंगी सीएनजी नावें - वाराणसी समाचार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा प्रदूषण को कम करने के लिए डीजल नावों को बंद करने का फैला लिया गया है. इस प्रोजेक्ट के लिए गेल इंडिया कंपनी को चुना गया है.
खिड़किया घाट वाराणसी.
इसे भी पढ़ेः- काशी में बिगड़ गए हैं गंगा के हालात, बढ़ रहा है प्रदूषण
खिड़किया घाट पर बनेगा फिलिंग स्टेशन
- वाराणसी में गंगा प्रदूषण को रोकने के लिए डीजल से संचालित नावों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
- डीजल की जगह अब सीएनजी से नावों का संचालन किया जाएगा.
- वाराणसी प्रशासन गेल इंडिया के साथ मिल इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लग गया है.
- गेल इंडिया को खिड़किया घाट दिया गया है, जहां कंपनी सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाएगी.
- अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी में गंगा निर्मलीकरण को लेकर एक बड़ा काम होने जा रहा है.
- इसके सफल होने के बाद गंगा में बढ़ रहे प्रदूषण में कमी आएगी.