वाराणसी: जिले में महिला समिति की सदस्यों ने रविवार को प्रतीकात्मक जुलूस निकाला. उन्होंने निर्भया कांड के चारों दोषियों के पुतले बनाकर उन्हें फांसी पर लटकाकर पूरे बाजार में घुमाया. महिलाओं का कहना है कि देश की पहली घटना हुई थी जिसे निर्भया कांड के रूप में लोगों ने जाना. मगर उसके बाद कई ऐसी घटनाएं हुई, जिसमें लड़कियों की जानें गईं. महिला समिति की महिलाओं ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाए, जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके.
वाराणसी: महिलाओं ने निर्भया कांड के दोषियों को इस तरह फांसी देकर निकाली भड़ास - निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी की मांग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महिला समिति की सदस्यों ने प्रतीकात्मक जुलूस निकाला. जुलूस में निर्भया कांड के चारों दोषियों के पुतले बनाकर उन्हें फांसी पर लटकाकर पूरे बाजार में घुमाया गया.
महिला समिति की सदस्यों ने निकाला जुलूस.
महिला समिति की सदस्यों ने निकाला प्रतीकात्मक जुलूस
- महिला समिति की सदस्यों ने रविवार को प्रतीकात्मक जुलूस निकाला.
- जुलूस में निर्भया कांड के चारों दोषियों के पुतले बनाकर उन्हें फांसी पर लटकाकर पूरे बाजार में घुमाया.
- वाराणसी की महिलाओं का कहना है कि निर्भया के दोषियों को बीच चौराहे पर जल्द से जल्द फांसी दे दी जाए.
- जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके.