उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सड़क दुर्घटना में कार चालक की हुई दर्दनाक मौत - varanshi police

वाराणसी में बुधवार को भदवर बाईपास स्थित हाइवे पर सड़क दुर्घटना में कार चालक अवनीश यादव की मौत हो गई. अवनीश की मौत तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रक में जा घुसने से हुई. अवनीश की मौत से परिजनों में गम का माहौल है.

सड़क दुर्घटना में कार चालक की हुई दर्दनाक मौत

By

Published : Mar 21, 2019, 8:33 AM IST

वाराणसी: बुधवार को शहर के भदवर बाईपास स्थित हाइवे पर सड़क दुर्घटना में युवक अवनीश यादव की मौत हो गई. अवनीश की पिछले बुधवार को ही उसकी शादी हुई थी. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में कार चालक की हुई दर्दनाक मौत.


शहर के कि रोहनिया थाना क्षेत्र के मिल्कीचक गांव निवासी अवनीश यादव उर्फ मोनू कारचालक था. वह अपनी कार को लेकर भदवर बाईपास पर पहुंचा ही था, कि कार तेज रफ्तार होने के चलते खड़े ट्रक में पीछे जा घुसी. आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो अवनीश की मौत हो चुकी थी . इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अवनीश के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसके परिजनों को सूचित किया . कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए . युवक की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details