वाराणसी : जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के भरलाई चमाव अहिरान का रहने वाला व्यक्ति सोनू यादव दूध बांटने का कार्य करता था. प्रतिदिन की भांति रविवार को भी वह दूध देने के लिए निकला था. सोमवार सुबह तक घर नहीं आने पर परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. इसके बाद पता चला कि रेलवे ट्रैक के पास एक लाश पड़ी है. परिजन मौके पर पहुंचे, तब जाकर सोनू के शव की शिनाख्त हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढे़ें-TMC के पूर्व सांसद समेत 7 के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मुकदमा
दूसरे भाई की भी उसी जगह हुई थी मौत
घटनास्थल के लगभग 200 मीटर दूर पर सोनू की साईकिल और बालटा पड़ा मिला. परिजनों ने बताया कि सोनू के दूसरे नम्बर के भाई राजकुमार की भी लाश लगभग उसी जगह पर दो साल पहले रेलवे ट्रैक पर कटा मिली थी. इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्सीडेंट होना आया था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है.
इसे भी पढ़ें-कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत
प्रशासन से की मांग
मृतक के पिता लल्लन यादव का कहना है कि सोनू न तो घर से नाराज होकर निकला था, न ही कोई विवाद घर में किया था. इसलिए वह आत्महत्या नहीं कर सकता. मृतक के परिजनों का कहना है कि घटनास्थल के कुछ दूरी पर रिलायंस का टावर लगा है. जिसके पिलर के 20 फीट पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा है. उसको खंगालने पर कुछ सुराग मिल सकता है. पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द घटना की छानबीन करने की मांग की है.