उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर सेल्फी खिंचवाने वालों की लगी भीड़

यूपी के वाराणसी में बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है और यह स्थान अब एक नए सेल्फी प्वाइंट के रूप में डेवलप हो रहा है. दूर-दूर से लोग यहां पर सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने पहुंच रहे हैं. कुछ लोग तो पूरा परिवार साथ लेकर आ रहे हैं.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर

By

Published : Jul 14, 2021, 10:25 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 जुलाई को होने वाला वाराणसी का दौरा इस बार यादगार होने वाला है, क्योंकि पीएम मोदी 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र को देने जा रहे हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद पीएम मोदी का पब्लिक के साथ यह सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजन के दौरान सबसे अहम प्रोजेक्ट रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर है. 186 करोड़ों रुपए की लागत से तैयार यह प्रोजेक्ट जापान-भारत की मैत्री की अद्भुत मिसाल है, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को बनारसी अपनी आन बान और शान मान रहे हैं. यही वजह है कि पीएम के आगमन से पहले ही रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है और यह स्थान अब एक नए सेल्फी प्वाइंट के रूप में डेवलप हो रहा है.

यह इमारत बाहर से देखने में जितनी खूबसूरत है, अंदर से उतनी ही भव्य भी है, लेकिन पब्लिक अभी इस इमारत के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रही है. इसका मलाल लोगों को तो है, लेकिन इस अद्भुत इमारत के काशी में बनने के बाद हर कोई गौरवान्वित है. बनारस के लोगों की बड़ी भीड़ इस इमारत के बाहर शाम होते ही जमा हो जा रही है. दूर-दूर से लोग यहां पर सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने पहुंच रहे हैं. कुछ लोग तो पूरा परिवार साथ लेकर आ रहे हैं और परिवार के साथ तस्वीरें ले रहे हैं. हर कोई पीएम मोदी के आगमन को लेकर उत्साहित हैं. लोगों का साफ तौर पर कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनारस से सांसद चुना जाना अब उनके सपने को पूरा कर रहा है.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर वाराणसी

पीएम नरेंद्र मोदी 'रुद्राक्ष' अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ जापान के प्रतिनिधि भी रहेंगे. इस दौरान रुद्राक्ष को जापानी शैली में सजाया जा रहा है. जापानी फूलों की सुगंध रुद्राक्ष में फैलेगी. रुद्राक्ष के परिसर में प्रधानमंत्री रुद्राक्ष के पौधे को भी लगाएंगे. कार्यक्रम के दौरान कन्वेंशन सेंटर में इंडो जापान कला और संस्कृति की झलक भी दिखेगी. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर बने 3 मिनट के ऑडियो विजुअल को भी रुद्राक्ष में प्रधानमंत्री मेहमानों के साथ देख सकते हैं. प्रधानमंत्री का यहां करीब 500 लोगों से संवाद करना भी प्रस्तावित है. संभावना है कि वीडियो फिल्म के माध्यम से जापान के पीएम शुभकामनाएं भी देंगे.

इसे भी पढ़ें-देखिए, तस्वीरों के संग रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में इंडो-जापानी रंग

कन्वेंशन सेंटर में जापानी मेहमानों के स्वागत के लिए जापानी और भारतीय शैली में कलाकारों को रखा जाएगा. जब पीएम मोदी और जापानी डेलीगेट यहां पर एंट्री लेंगे तब उनका स्वागत जापानी तरीके से और भारतीय संस्कृति के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए पूरे परिसर को जापान और भारत के झंडों से सजाया जा रहा है. इतना ही नहीं जापान के खास फूल के अलावा जापानी छाते, जापानी बंबू और जापान के सजावटी सामानों से इस पूरे परिसर को सजाया जा रहा है. जापान से आए खास फूलों में प्रिमूला, बाना, इकेबाना, ब्लूबेल, कैमलिया, कारनेटरसन समेत भारतीय फूलों में रजनीगंधा, गेंदा, गुलाब, बेला और अन्य तरह के सजावटी फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जापान के पारंपरिक खानपान को भी यहां पर शामिल किया जा रहा है. जिनमें जापान में तैयार होने वाले खास तरह के सूप भी मेहमानों को परोसे जाएंगे. इनमें मीसो सूप, टोफू के अलावा जापान के नूडल्स और शोरबा को भी परोसने की तैयारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details