वाराणसी: योगी सरकार में निराश्रित गोवंशों को आश्रय देने के लिए गांव-गांव में आश्रय स्थल बनाए जाने का काम शुरू हो गया. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हर गांव में एक आश्रय स्थल बना कर निराश्रित गोवंशों को जगह देने का काम किया गया.
आश्चर्य की बात तो यह है कि 4 महीना पहले खुले इस आश्चर्य सेंटर पर 126 गोवंशों की देखभाल इतनी भारी पड़ गई कि बकाए पैसे का भुगतान न हो पाने की वजह से इन्हें दिए जाने वाले भूसे और खली की सप्लाई ही रोक दी गई. सप्लाई रोके जाने के बाद भूख से तड़प रहे गोवंशों ने आश्रय स्थल पर लगे एक सूख चुके पेड़ की छाल को चबाना शुरु कर दिया. इसके बाद गोवंशों की हालत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ना शुरू कर दिया.