वाराणसीः उदय प्रताप कॉलेज में सोमवार को मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. इसमें प्रशिक्षकों द्वारा सील किए गए बैलट बॉक्स को खोलने के साथ बैलट पेपर की गिनती के संबंध में जानकारी दी गई. उदय प्रताप इंटर कॉलेज में 147, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज में 169 और उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 165 (कुल 481) मतगणना सहायक अनुपस्थित रहे.
मतगणना सहायक नही लेंगे प्रशिक्षण तो होगी विभागीय कार्यवाही - departmental action to be taken
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदान के बाद अब मतगणना का दौर शुरू होने वाला है. इसे लेकर सोमवार से मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण सत्र शुरू हुआ. अनुपस्थित कर्मचारियों को एक और मौका दिया गया है.
मतगणना सहायक नही लेंगे प्रशिक्षण तो होगी विभागीय कार्यवाही
यह भी पढ़ें :काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर 13 मई को होगी अगली सुनवाई
प्रशिक्षण न लेने पर होगी कार्यवाही
सोमवार को जो मतगणना सहायक अनुपस्थित पाए गए, उन्हें पुन: एक अवसर प्रदान करते हुए मंगलवार 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली दो पालियों में से किसी एक पाली में प्रशिक्षण लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा निर्देशित किया गया है. प्रशिक्षण न लेने पर संबंधित मतदान सहायकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी.