उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU ट्रॉमा सेंटर में 7 गुना अधिक रेट पर खरीदा गया सामान, एक ही परिवार को मिला टेंडर - वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार (Corruption in Kashi Hindu University Trauma Center) का मामला सामने आया है. ये आरोप बुधवार को वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 8:25 AM IST

वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर (Corruption in Kashi Hindu University Trauma Center) में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आरोप है कि एक सीरिंज करीब 6 गुना ज्यादा पैसे देकर खरीदे गए हैं, जबकि एक ही परिवार को टेंडर दिया गया है. ये सारे आरोप वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी ने लगाए हैं. कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये सारी बातें कहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई आरोप भी लगाए हैं. उनका कहना है कि एक परिवार के सदस्यों को अलग-अलग फर्म के नाम पर टेंडर दिए गए हैं.

वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) स्थित ट्रॉमा सेंटर पर कांग्रेस ने बड़े आरोप लगाए हैं. बुधवार को मैदागिन स्थित राजीव भवन में कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ 7 आरोप पत्र जारी किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक ही परिवार को टेंडर देकर लाभ पहुंचाया गया है. इसके साथ ही टेंडर में एक सामान को 6 से 7 गुना दाम देकर खरीदा गया है. ऐसा एक ही परिवार के अलग-अलग फर्म के द्वारा किया गया है.

वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने लगाया आरोप
103 करोड़ से अधिक का टेंडर दिया गया:बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार पर कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मीडिया से कहा कि एक ही परिवार को 103 करोड़ से ज्यादा धनराशि का टेंडर दिया गया है. एक परिवार के सदस्यों को अलग-अलग फर्म के नाम से टेंडर दिए गए हैं. चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस टेंडर में सामान की खरीदारी 6-7 गुना ज्यादा रेट लगाकर की गई है. राघवेंद्र चौबे ने बताया कि एक सीरिंज की कीमत आधिकारिक GEM पोर्टल पर 1.20 रुपये है. इस सीरिंज को बाहर से करीब 2 लाख की संख्या में 7.86 रुपये में खरीदा गया है. रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप:कमेटी के महानगर अध्यक्ष ने आरोप पत्रों को दिखाते हुए बताया कि कुल 13 सामान की खरीदारी कई गुना ज्यादा रेट पर हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और अधिकारियों के संरक्षण में ट्रॉमा सेंटर करप्शन का अड्डा बन चुका है. अस्पताल में भारी अनियमितता व्याप्त है. राघवेंद्र चौबे ने कहा कि रिटायर्ड जज से इस पूरे प्रकरण जांच कराई जाए. उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज पर भी आरोप लगाए. उन पर रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन किया जाएगा.
Last Updated : Sep 7, 2023, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details