उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में कोविड टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार, जारी है वैक्सीनेशन का दौर

वाराणसी में कोरोना टीकाकरण को लेकर सख्ती नजर आ रही है. अभियान चलाकर 12 से 14 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को टीका लगाया जा रहा है.

ETV BHARAT
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jul 10, 2022, 7:44 PM IST

वाराणसी: काशी में स्कूल खुलने के बाद जिले में कोविड टीकाकरण अभियान ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. हर सप्ताह कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन स्कूलों, विद्यालयों में कोविड टीकाकरण कैंप लगाकर 12 से 14 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है. लगभग 200 स्कूलों में कैंप लगाकर किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में पिछले दिनों हर घर दस्तक 2.0 कोविड टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया. इसके जरिये जिले में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का आंकड़ा 93 प्रतिशत पहुंच चुका है. जल्द ही इसको सौ फीसदी पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के 1,49,606 (96%) को पहली डोज और 94,441 (60.64%) बच्चों को दूसरी डोज का टीका लग चुका है.

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी

यह भी पढ़ें- लोहिया में नहीं मिलेगी निशुल्क दवा, मरीजों ने कहा- इलाज के अभाव में गरीब तोड़ देंगे दम

डॉ. संदीप चौधरी ने बतया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण इसी साल 16 मार्च से शुरू किया गया था. जबकि 15 से 17 वर्ष के 2,43,317 (94.35%) बच्चों को पहली डोज और 2,03,694 (79%) बच्चों को दूसरी डोज लग चुकी है. इस आयु वर्ग का टीकाकरण इसी साल तीन जनवरी से शुरू किया गया था. साथ ही 18 वर्ष से ऊपर के 104 प्रतिशत लोगों को पहली डोज और 28.34 लाख (95.4%) लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. 89612 19.75% लोगों को एहतियाती टीका लग चुका है.

वहीं, सीएमओ ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां बीत जाने के बाद अब स्कूल पूरी तरह से खुल चुके हैं. खण्ड शिक्षा अधिकारी और स्कूल के साथ ही विद्यालय के प्राचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर साप्ताहिक कार्ययोजना के आधार पर कोविड टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं. विभाग की वैक्सीनेशन टीम स्कूलों में कैम्प लगाकर शेष छूटे हुए 12 से 14 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण कर रही है. जबकि विभाग द्वारा लक्षित लाभार्थियों को फोन कर कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details