वाराणसी:अब बिजली विभाग के कस्टमर को बिल का भुगतान करने के लिए इधर उधर भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है. बल्कि घर बैठे वह एक क्लिक से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं. जी हां वाराणसी में बिजली विभाग ने एक एप की शुरुआत की है. जिसके तहत अब घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी बिजली के बिल का पेमेंट कर सकता है.
दरअसल, अब तक बिजली के बिल के भुगतान करने के लिए व्यक्ति को घंटो तक ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन विभाग सहज लिबर्टी एप लेकर के आया है. जिसके मदद से अब वाराणसी शहर के स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता घर बैठे अपने कनेक्शन का रिचार्ज कर सकते हैं. जिससे उन्हें न सिर्फ पूरे बिजली का उपभोग करने को मिलेगा बल्कि उनके समय में भी बचत होगी. अब तक विभाग के द्वारा 2 तरीके की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इस ऐप के जरिए अब वह तीन तरीके से बिल का भुगतान कर सकते है. इस बारे में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ए के वर्मा ने बताया कि इस एप के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कनेक्शन संख्या के मदद से अपनी आईडी बनाएं. कनेक्शन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराने पर आपका अकाउंट ओपन होगा. आप ओपन होने के बाद अपनी कैटेगरी प्रीपेड मीटर, स्मार्ट मीटर का चयन करें. इसके बाद पेमेंट मैथेड चुने, जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर से पेमेंट दर्ज करते हुए भुगतान करें.