वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वाराणसी में सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन आरओबी का शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने समय से गुणवत्ता पूर्वक और सेफ्टी मेजर अपनाते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कपसेठी आरओबी के निरीक्षण में कमिश्नर ने कार्य की गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की. 38.10 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत इस आरओबी में 45 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. पूरा पैसा राज्य सरकार वहन कर रही है. इसका रेलवे के ऊपर का भाग रेलवे द्वारा बनाया जा रहा है.
कमिश्नर ने कालिका धाम वरुणा पुल को बताया अति महत्वपूर्ण
19.13 करोड़ रुपये लागत से निर्माणाधीन कालिका धाम वरुणा पुल का भी कमिश्नर ने निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने इस पुल को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए यहां श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए. शासन द्वारा निर्माण के लिए 15.31 करोड़ रुपये धनराशि अवमुक्त कर दिया गया है. कमिश्नर द्वारा आशापुर आरओबी के निरीक्षण में पाया गया कि तेजी से कार्य चल रहा था. 75 फीसदी कार्य पूर्ण भी हो चुका है. कमिश्नर ने सर्विस लेन प्राथमिकता पर बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे आवागमन में सुविधा होगी. इस पुल के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए शासन द्वारा फरवरी 2021 का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन कमिश्नर ने श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर इसे इसी वर्ष के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.
कोनिया घाट वरुणा पर पुल का निर्माण कार्य बंद मिला