उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले आज वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, लेंगे तैयारियों का जायजा - सीएम योगी वाराणसी दौरा

वाराणसी में 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. पीएम के हाथों लगभग 2100 करोड़ की कुल परियोजनाओं का तोहफा बनारस को नए साल के मौके पर मिलने वाला है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचेंगे.

सीएम योगी दौरा
सीएम योगी दौरा

By

Published : Dec 20, 2021, 10:20 AM IST

वाराणसी: 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिंडरा विधानसभा के करखियांव में अमूल दूध प्लांट का शिलान्यास करने के साथ ही लगभग 15 सौ करोड़ की अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. पीएम के हाथों लगभग 2100 करोड़ की कुल परियोजनाओं का तोहफा बनारस को नए साल के मौके पर मिलने वाला है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को वाराणसी पहुंच सकते हैं. मिर्जापुर के दौरे को पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री लगभग दोपहर में 3:30 बजे बनारस आएंगे. इसे लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. पिंडरा विधानसभा के करखियांव स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन और कार्यक्रम की तैयारियों को परखने इसके बाद सीएम योगी सर्किट हाउस आएंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. यहां पर लगभग एक घंटा रुकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें:योगी सरकार का बड़ा आदेश, छह महीने के लिए यूपी में लगाया एस्मा एक्ट

सीएम 17 दिसंबर को भी वाराणसी में थे और मेयर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. इसके अतिरिक्त 13 और 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री वाराणसी में ही मौजूद थे. फिलहाल वाराणसी में लगातार वीआईपी दौर जारी है और विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद एक महीने तक चलने वाले विभिन्न आयोजन का क्रम भी चल रहा है. इसमें अलग-अलग दिन कई वीआईपी शहर में पहुंच रहे हैं. वहीं, आज प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए एसपीजी की टीम भी वाराणसी पहुंच चुकी है. कार्यक्रम स्थल से लेकर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अन्य स्थानों पर एडवांस सिक्योरिटी लाइनिंग करने के साथ ही सुरक्षा का पूरा खाका एसपीजी खींचेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details