वाराणसी: 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिंडरा विधानसभा के करखियांव में अमूल दूध प्लांट का शिलान्यास करने के साथ ही लगभग 15 सौ करोड़ की अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. पीएम के हाथों लगभग 2100 करोड़ की कुल परियोजनाओं का तोहफा बनारस को नए साल के मौके पर मिलने वाला है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को वाराणसी पहुंच सकते हैं. मिर्जापुर के दौरे को पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री लगभग दोपहर में 3:30 बजे बनारस आएंगे. इसे लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. पिंडरा विधानसभा के करखियांव स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन और कार्यक्रम की तैयारियों को परखने इसके बाद सीएम योगी सर्किट हाउस आएंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. यहां पर लगभग एक घंटा रुकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.