वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी समेत प्रदेश के 7 मंडलीय जनपदों में कोविड-19 जांच के लिए बनाए गए लैब्स का लोकार्पण किया. इसके साथ 12 जुलाई से प्रारंभ होकर आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का भी लखनऊ से शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए जनसंख्या स्थिरता पर प्रभावी ढंग से कार्य करते हुए प्रदेश के हर घर-परिवार तक सीमित परिवार का संदेश पहुंचाने और परिवारों द्वारा इसे अपनाने पर बल दिया. उन्होंने कोविड-19 महामारी, वेक्टर जनित तथा अन्य संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए हर स्तर पर गंभीर प्रयास करते हुए इस पर विशेष सतर्कता की आवश्यकता बताई. वहीं नवसृजित कोविड-19 जांच लैब्स का लोकार्पण करते हुए सीएम कहा कि अब कोरोना की जांच में तेजी आएगी, जिससे समय पर इलाज और संक्रमण से बचाव करने में भी आसानी होगी.