वाराणसी: पीएम मोदी के आगमन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सोमवार रात को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. महज 2 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री ने न सिर्फ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की बल्कि चार अलग-अलग स्पॉट पर पहुंचकर रात के अंधेरे में चल रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत भी जानी. शाम लगभग 7:30 बजे मुख्यमंत्री वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे और पहुंचते साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुरू कर दी. लगभग आधे घंटे तक चली समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री सीधे स्थलीय निरीक्षण के लिए निकल गए और एक के बाद एक अलग-अलग चार स्पॉट पर पहुंच कर उन्होंने चल रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को भी परखा.
मल्टीलेवल पार्किंग का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार को रात्रि में पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में 18.94 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 50 बेड के महिला चिकित्सालय (एमसीएच विंग), 50.17 करोड़ रुपए लागत से निर्मित वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर रेलवे के समपार संख्या 20 स्पेशल पर 3 लेन ऊपरगामी सेतु के निर्माण कार्य तथा 19.55 करोड़ रुपए से निर्मित गोदौलिया मल्टी लेबल पार्किंग की पूर्ण हो चुके विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. 19.55 करोड़ रुपए लागत से निर्मित मल्टी लेवल पार्किंग गोदौलिया के इस 4 मंजिल सेमी ऑटोमेटिक पार्किंग में 375 दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे. ग्राउंड फ्लोर पर 33 दुकानें भी बनी है. पर्यटन सुविधा केंद्र भी यहां मौजूद होगा. पेयजल व शौचालय की सुविधा भी यहां है. अप्रैल 2019 में इस पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य शुरू होकर गत 30 जून को पूरा हो चुका है. इस पार्किंग से गोदौलिया, दशाश्वमेध और काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले सैलानियों को सहूलियत हो जाएगी. 375 वाहनों की पार्किंग वाले गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग काम पूरा कर लिया गया है. 19.55 करोड़ की लागत से बने पार्किंग से गोदौलिया, दशाश्वमेध और काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले सैलानियों को सहूलियत हो जाएगी.
विश्वनाथ धाम का दिखा स्वरूप
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक 186 करोड़ की लागत से तैयार सेंटर शिवलिंग के आकार में निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी स्थलीय निरीक्षण किया. निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. यह एक अद्वितीय कन्वेंशन सेंटर है, जिसमें जापानी और भारतीय वास्तु शैलियों का संगम दिखता है. सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
पढ़ें-पीएम मोदी के आगमन से पहले 39 परियोजनाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे सीएम योगी, अफसरों में बढ़ी बैचैनी