उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम दूसरे स्टेट के चुनाव प्रचार में व्यस्त, प्रदेश में कानून व्यवस्था हो रही खराब : कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने एक मामले में मंगारी स्थित मृतक रमेश कुमार के परिजनों से मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नारायण दत्त तिवारी की हत्या के मामले में रोहनिया स्थित उनके आवास अखरी पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने एनडी तिवारी के भाई डीपी तिवारी से घटना की जानकारी ली.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू वाराणसी पहुंचे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू वाराणसी पहुंचे

By

Published : Apr 7, 2021, 8:32 PM IST

वाराणसी : रोहनिया स्थित अखरी पर विगत 5 अप्रैल को कांग्रेस के जिला महासचिव नारायण दत्त तिवारी की हत्या के बाद बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू अखरी स्थित आवास पर परिजनों से मिलने पहुंचे. परिवार के सदस्यों से घटना की जानकारी ली. कहा कि हमने परिवार का एक सदस्य खोया है. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. कहा कि हम इसकी लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, परिजनों की सुरक्षा के लिए डीजीपी को पत्र लिखने की बात कही.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू वाराणसी पहुंचे
यह भी पढ़ें :योगी सरकार ने दी काशी आने वाले पर्यटकों को सौगात, गंगा की लहरों पर चलेंगे तीन क्रूज

परिवार को बदमाशों से खतरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने एक मामले में मंगारी स्थित मृतक रमेश कुमार के परिजन से मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रोहनिया स्थित नारायण दत्त तिवारी के आवास अखरी पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने एनडी तिवारी के भाई डीपी तिवारी से घटना की जानकारी ली. डीपी तिवारी ने बताया कि सुरक्षा की पहले ही मांग की गई थी. प्रशासन से सुरक्षा न मिलने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. डीपी तिवारी ने अजय कुमार लल्लू से परिवार को बदमाशों से खतरा बताया एवं सुरक्षा की भी मांग की.

उत्तर प्रदेश में जंगलराज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है. सरकार अपराधियों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सरकार में शामिल लोग दूसरे प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, प्रदेश में लूट, भ्रष्टाचार चरम पर है. उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details