वाराणसीः श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन से पूर्व भव्य काशी दिव्य काशी अभियान के तहत नमामि गंगे के सदस्यों ने ललिता घाट कॉरिडोर परिसर से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया. घाटों पर फैले कूड़े को कूड़ादानों तक पहुंचाया. घाटों की सफाई की. इस दौरान काशी में रहने वाले लोगों से भी स्वच्छता की अपील की.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का उद्घाटन 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. इसी के मद्देनजर ललिता घाट कॉरिडोर परिसर से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया है.
श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर समेत गंगा के घाटों की भव्यता और दिव्यता का साक्षी पूरा विश्व बनेगा. इसके लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर ही स्वच्छता की बयार बह रही है.