उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान...पढ़िए पूरी खबर

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर के उद्घाटन से पूर्व नमामि गंगे अभियान के तहत काशी के घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

काशी के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान.
काशी के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान.

By

Published : Dec 10, 2021, 4:53 PM IST

वाराणसीः श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन से पूर्व भव्य काशी दिव्य काशी अभियान के तहत नमामि गंगे के सदस्यों ने ललिता घाट कॉरिडोर परिसर से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया. घाटों पर फैले कूड़े को कूड़ादानों तक पहुंचाया. घाटों की सफाई की. इस दौरान काशी में रहने वाले लोगों से भी स्वच्छता की अपील की.

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का उद्घाटन 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. इसी के मद्देनजर ललिता घाट कॉरिडोर परिसर से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया है.

काशी के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान.

श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर समेत गंगा के घाटों की भव्यता और दिव्यता का साक्षी पूरा विश्व बनेगा. इसके लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर ही स्वच्छता की बयार बह रही है.

काशी के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान.

ये भी पढ़ेंः मस्जिद के बाद अब कांग्रेस कार्यालय को गेरुए रंग में रंगने पर विवाद...पढ़िए पूरी खबर


उन्होंने कहा कि घाटों पर लोग हर हर महादेव का उद्घोष कर स्वच्छता को आत्मसात कर रहे हैं . इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी,सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, प्रीति जायसवाल, पुष्पलता वर्मा, भावना गुप्ता ,कीर्तन बरनवाल, प्रियंका गुप्ता, गौरव गुप्ता श्वेता गुप्ता, राधे मोहन, प्रदीप सिंह और शहजादे आदि मौजूद थे.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details