वाराणसी:सीएम योगी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान भ्रमण के दौरान शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में जिले की गतिमान प्रमुख बड़ी परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने विकास कार्यों के अलावा कानून व्यवस्था का भी हाल जाना. सीएम योगी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि वाराणसी में बीते दिनों सीएए को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भले ही शासकीय संपत्ति को नुकसान न हुआ हो, लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स की जो तैनाती की गई थी. उन पर हुए खर्च की भरपाई प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर उनसे की जाए, ताकि उनमें कानून व्यवस्था को लेकर डर बना रहे.
वहीं सीएम ने मीडिया से बात करते हुए यह भी साफ कर दिया कि जनवरी माह में पीएम मोदी का वाराणसी दौरा होगा. इस दौरे में पीएम लगभग पंद्रह सौ करोड़ से ज्यादा की सौगात वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देंगे.
सीएम ने गरीबों को बांटे कंबल
- अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सीएम ने रात लगभग 2 घंटे तक विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
- सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैदागिन इलाके के टाउनहाल में बने रैन बसेरे में जाकर रह रहे लोगों से बातचीत कर व्यवस्था का हाल जाना.
- यहां पर सीएम ने गरीबों में कंबल वितरण किया और नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में गर्म कपड़ों का वितरण किया.
- इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.
- सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
- सीएम योगी ने यहां के बाद सीधे कैंट लहरतारा रोड पर बन रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण लगभग 100 मीटर पैदल चलकर ब्रिज के ऊपर जाकर किया.
- सीएम ने 15 जनवरी तक हर हाल में काम को पूरा करने के निर्देश दिए.
- इसके बाद आदमपुर इलाके के गोल गड्ढा क्षेत्र में स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण कर यहां पर भी गरीबों में कंबल वितरण किया.