उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी : चंद्रशेखर के रोड शो अब तक नहीं मिली परमीशन - चंद्रशेखर

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के 30 मार्च को होने वाले रोड शो के लिए अब तक वाराणसी प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है. वहीं भीम आर्मी का कहना है कि रोड शो को वह जरूर करेगी.

जानकारी देते भीम आर्मी प्रवक्ता

By

Published : Mar 29, 2019, 8:12 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान करने वाले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर 30 मार्च को रोड शो करने वाले हैं. भीम आर्मी जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ रोड शो को अब तक परमीशन नहीं दी गई है. वहीं भीम आर्मी का कहना है कि परमीशन न होने पर भी वह रोड शो जरूर करेगी.

जानकारी देते भीम आर्मी के प्रवक्ता.


30 मार्च को भीम आर्मी के प्रमुख का रोड शो कचहरी स्थित अंबेडकर प्रतिमा से लेकर लंका के सीर गोवर्धन और यहां संत रविदास मंदिर के गेट तक होना है. कुल सात किलोमीटर लंबे रोड शोके लिए दो दिन पहले भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अवनीश अवस्थी की तरफ से डीएम कोपरमीशन देने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक रोड शो को परमीशन नहीं दी गई है.


वहीं वाराणसी पहुंच चुके भीम आर्मी के कार्यकर्ता किसी भी हाल में रोड शो करने के लिए अमादा है. भीम आर्मी के प्रवक्ता दद्दू प्रसाद का कहना है कि रोड शो हर हाल में होगा. भीम आर्मी कभी कानून नहीं तोड़ती है, लेकिन रोड शो वह करके रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details