वाराणसी :केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर उठ रहे सवालों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि वह भारतीय हैं तो फिर उन्होंने अपनी नागरिकता और कहीं क्यों दिखाई है. उन्होंने जो बिजनेस दिखाया, उसमें उनकी नागरिकता विदेश की है, इसलिए कांग्रेस को गोलमोल जवाब न देकर सीधा सपाट जवाब देना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- पीएम मोदी ने देश का नाम विश्व स्तर पर किया रोशन
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को वाराणसी के बीजेपी के मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ गिनाते हुए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है.
बीजेपी के मीडिया सेंटर में पीयूष गोयल ने मीडिया से की बातचीत.
बीजेपी के मीडिया सेंटर में पीयूष गोयल ने मीडिया से की बातचीत
- लोगों ने इतने विकास की कल्पना भी नहीं की थी, जितना विकास हो रहा है.
- सरकार की योजनाओं का लाभ गिनाते हुए पीयूष गोयल ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की.
- पूरे देश में आवश्यकता के अनुरूप बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है.
- बिजली की व्यवस्था पर निवेश न होने के कारण कुछ समस्या आई थी, इस पर भी चर्चा चल रही है.
- प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में जनता के इस अपार प्यार को देखकर हम गदगद हैं.
- 2014 से भी बड़ी जीत हम लोग हासिल करेंगे.
- सरकार का नेतृत्व काशी के सांसद प्रधानमंत्री मोदी करेंगे और वे एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
- राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा हार के डर से मुरझा जाने के बयान पर कहा कि वे झूठ बोलते हैं उनको झूठ बोलने की आदत है.
- पहले झूठ बोलते हैं फिर कोर्ट में जाकर माफी मांगते हैं. वे आज तक यह नहीं बता पाए हैं कि उनकी नागरिकता भारतीय है या ब्रिटिश.
- राहुल गांधी बौखला गए हैं, लेकिन सच तो यह है यदि उन्होंने कागजात में अपनी नागरिकता ब्रिटिश दिखाई है.
- पीएम मोदी ने देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है.