उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः सारनाथ में लाखों की चोरी मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आए दिनों गिरोह बनाकर हो रही चोरी को लेकर वाराणसी पुलिस सख्त हो गई है. दरअसल सारनाथ थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी के बाद चोरों के सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां चोर गिरोह के पांच सदस्य चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं.

सारनाथ चोरी के मामले में आया संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज.

By

Published : Aug 22, 2019, 8:20 PM IST

वाराणसीः सनसनीखेज तरीके से सारनाथ थाना अंतर्गत कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद एक गिरोह जो पांच की संख्या में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में जिसे मुख्य आधार बनाकर पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही जितने भी इस तरह के गिरोह हैं जो इस तरह की घटनाओं को या चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं, उन पर सख्त तेवर अपनाते हुए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है.

सारनाथ चोरी के मामले में आया संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज.

चोरों से फैला लोगों में डर
चोरों को लेकर सारनाथ क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल है. वारणसी में बावरिया गिरोह के आने की भी बात की जा रही है. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन बातों को सिरे से नकारा है. उन्होंने कहा कि बावरिया गिरोह के घटना को अंजाम देने में कुछ न कुछ चीजें मिलती जुलती होती हैं, जो कि इस घटना में कतई और कहीं भी नहीं दिखाई दे रही हैं. हालांकि ये भी चोरों का जो गिरोह है, जो संगठन के रूप में काम कर रहा है. अब यह कौन सा गिरोह है यह पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगा.

इसे भी पढ़ेंः- कश्मीर की जेल में बंद 30 बंदियों को सेंट्रल जेल वाराणसी किया गया शिफ्ट

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार दबिश दी जा रही है. सारनाथ थाना क्षेत्र में जिस तरह से घटना सामने आई है, उसको लेकर टीमें गठित की गई हैं. ऐसे गिरोह को पकड़ने के लिए टीमें अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं, जल्द ही इस पूरे मामले के साथ अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा.
-आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details