वाराणसी:केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने प्रेसवार्ता में सीएए और एनआरसी पर सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर साफ तौर से कहा कि यह कानून भारत के किसी भी नागरिक के विरुद्ध नहीं है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर टीआरएस और ओवैसी मिलकर सरकार चला रहे हैं. वहां पर भी लोगों ने एनपीआर का पालन किया है. सभी लोग अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, प्रॉपर्टी का डिटेल आदि दे रहे हैं. ऐसे में विपक्षी पार्टियां अफवाह फैला रही हैं. यह पूरी तरह से गलत है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
सरकार यह कानून किसी भी भारतीय पर लागू नहीं करती है. यह कानून सिर्फ देश में रहने वाले अवैध लोगों के खिलाफ है. जो लोग अफवाह फैलाकर हिंसा फैला रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. यही नहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यकों को पूरा अधिकार पहले ही दे रखा है और उनको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है. यह कानून कोई मुस्लिम विरोधी नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी पूरी तरह से देश के 130 करोड़ लोगों की बात हमेशा करते हैं. सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर काम कर रही है.