वाराणसी: माहेश्वरी भवन में भारत विकास परिषद वाराणसी सिटी और माहेश्वरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र मौजूद रहे. रक्तदान शिविर में कुल 70 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया. इसमें महिला और पुरुष ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
70 लोगों ने किया महादान, नहीं जाएगी घायलों की जान - 70 people did mahadan
यूपी के वाराणसी जिले में भारत विकास परिषद और माहेश्वरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संस्थाओं ने मिलकर रक्तदान शिविर में 70 यूनिट ब्लड एकत्रित किया.
15 बार लोगों ने किया रक्तदान
मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम में शामिल डॉ.आर के मिश्रा और जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया. रक्तदान शिविर में करीब 15 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर के दौरान लोगों को ज्यादा-ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया. इससे कहीं भी घटना दुर्घटना और इलाज के दौरान जरूरतमंद लोगों को ब्लड की पूर्ति यथाशीघ्र की जा सके.
माहेश्वरी क्लब कोविड महामारी की विषम परिस्थितियों में लॉकडाउन के दौरान 3 बार रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है. इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विभूति कपूर, रवि सारड़ा, शिरीष तिवारी, सुदीप टंडन, आशीष सोनी, बालकिशन असावा, मनीष काबरा और पूजा कोठारी आदि उपस्थित रहे.