वाराणसी:अध्ययन प्रवास के दौरान संघ के स्वयंसेवक व बीजेपी नेता केएन गोविंदाचार्य वाराणसी आए हुए हैं. भेलूपुर थाना अंतर्गत एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान गोविंदाचार्य ने बहुत ही साधारण तरीके से 20 साल के अपने अध्ययन अवकाश के बारे में सबको अवगत कराया. वाराणसी में आते ही उन्होंने मां गंगा का पूजा किया और बाबा के दर्शन किए. मंगलवार को बक्सर के लिए रवाना हो जाएंगे.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि आज से 20 साल पहले 9 सितंबर सन 2000 को अध्ययन अवकाश लिया था, जिसके बाद मैं अपने जीवन के तीन कार्य किए अवलोकन, विमर्श, क्रियान्वयन. पत्रकार वार्ता के दौरान राजनीति के सवालों से बचते हुए केएन गोविंदाचार्य ने बताया कि विपक्ष को हताश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष को विरोध के दूसरे रास्ते देखने चाहिए. मर्यादा का पालन करते हुए किसी भी विधेयक का विरोध करना चाहिए.