वाराणसी: जहां एक तरफ पूरा विश्व कोविड-19 के कहर से परेशान है, वहीं भारत में फिल्मी सितारे भी एक-एक कर इस दुनिया को छोड़ कर चले जा रहे हैं. इरफान खान के बाद अब जाने-माने सितारे ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. बीएचयू की छात्रा ने ऋषि कपूर का स्केच बनाकर सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
वाराणसी : बीएचयू की छात्रा ने स्केच बनाकर दी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि - ऋषि कपूर समाचार
जाने माने फिल्मी सितारे ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. बीएचयू से पीएचडी कंप्लीट करने वाली एक छात्रा ने स्केच बनाकर ऋषि कपूर को श्रद्धाजंलि अर्पित की.
वंदना तोमर ने बनाया स्केच
काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी कंप्लीट करने वाली वंदना तोमर एक आर्टिस्ट हैं. उन्होंने एक स्केच बनाकर अपने जमाने के मशहूर अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
वंदना तोमर ने बताया कि अचानक से इरफान खान और उसके बाद ऋषि कपूर का बॉलीवुड के लिए बड़ा झटका है. दो दिन में हमने दो अच्छे अभिनेता को खो दिया. मैंने अपने कला के माध्यम से एक स्केच बनाकर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी है, क्योंकि ऐसे कलाकार कम ही मिलते हैं.