उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU PG एडमिशनः गलतियां सुधारने के लिए अंतिम मौका, आवेदन हो सकता है निरस्त - बनारस हिंदू युनिवर्सिटी

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग (BHU PG Admission Counselling) जल्द शुरू होगी. विश्वविद्यालय ने इन अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 6:31 AM IST

वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग (BHU PG Admission Counselling) शुरू करने जा रहा है. विश्वविद्यालय ने जब इसकी तैयारी शुरू की तो पता चला कि कई छात्रों के पंजीकरण फॉर्म में गलतियां हैं. इस फॉर्म्स में उन अभ्यर्थियों के एनटीए स्कोर नहीं भरे गए हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय ने इन अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया है. इसके लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं. यह आखिरी मौका है. इसके बाद आवेदन निरस्त हो जाएगा.

बनारस हिंदू युनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग कराने जा रहा है. इसके लिए केन्द्रीय प्रवेश समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान केन्द्रीय प्रवेश समिति ने पाया है कि कुछ अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरने में गलतियां की हैं. इस वजह से काउंसिलिंग सूची तैयार करने में परेशानी हो सकती है. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन अभ्यर्थियों को सुधार का एक और मौका देने का फैसला लिया है. ऐसी ही परेशानी यूजी एडमिशन काउंसिलिंग में देखने को मिली थी.

21 अगस्त की रात कर लें करेक्शन:केन्द्रीय प्रवेश समिति ने पाया है कि लगभग 1000 से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके बीएचयू पीजी पंजीकरण फॉर्म में गलतियां हैं. इन फॉर्म में उनका एनटीए स्कोर अंकित नहीं है. ऐसे अभ्यर्थियों के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें आवश्यक सुधार के लिए एक मौका और दिया जा रहा है. ये अभ्यर्थी अपने विद्यार्थी पोर्टल पर लॉगइन कर Provide/Edit NTA Details विकल्प पर क्लिक कर अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास 21 अगस्त की रात 11.59 तक का समय है. सुधार नहीं किये जाने की स्थिति में उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाएगा.

प्रवेश पोर्टल पर है अभ्यर्थियों की सूची: विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.bhuonline.in पर ऐसे अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध है, जिनके फॉर्म में करेक्शन किए जाने हैं. इन अभ्यर्थियों को 21 अगस्त तक करेक्शन कर लेना होगा. प्रशासन का कहना है कि ऐसी ही दिक्कत यूजी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग के दौरान आई थी. सेंट्रल एडमिशन कमेटी ने बताया कि अभ्यर्थियों ने अपने BHU एप्लीकेशन फॉर्म में NTA एप्लीकेशन नंबर में गलती की थी, जिससे BHU का कम्प्यूटराइज्ड एडमिशन सिस्टम NTA द्वारा साझा किए गए रिजल्ट डेटा से उम्मीदवार का डेटा प्राप्त नहीं कर सका. इससे उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details