उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: वेतन समझौते को लेकर अड़े बैंक कर्मी, 2 दिवसीय हड़ताल का एलान - strike in varanasi

यूपी के वाराणसी में वेतन समझौते को लेकर बैंक कर्मी बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं और वह दो दिन के हड़ताल पर भी चले गए हैं. बैंक कर्मचारियों ने कहा कि उनका संशोधन दो साल से लंबित है. अगर जल्दी ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

etv bharat
वाराणसी में वेतन समझौते को लेकर अड़े बैंक कर्मी.

By

Published : Jan 31, 2020, 4:00 PM IST

वाराणसी: वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैंक संगठनों ने दो दिवसीय हड़ताल का एलान किया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश भर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं बैंक कर्मियों ने एक फरवरी को भी हड़ताल करने का निर्णय लिया है. ऐसे में दो फरवरी को रविवार होने के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा. इस तरह से तीन दिन बैंक बंद रहेंगे, जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

वेतन समझौते को लेकर अड़े बैंक कर्मी.

बैंक कर्मियों का कहना है कि वेतन समझौता लगभग दो साल से लंबित पड़ा हुआ है, जिस पर आईबीए किसी भी तरीके से ध्यान नहीं दे रहा है. यही वजह है कि हम बैंक कर्मी एकजुट हुए हैं. वहीं नाराज कर्मियों का कहना है कि अगर आईबीए हमारी बातों को नहीं मानता है तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकता है.

बैंक कर्मियों के हड़ताल में जाने के बाद करोड़ों का नुकसान विभिन्न बैंकों को हो सकता है. विभिन्न बैंकों के कर्मचारी अलग-अलग बैनर तले यह प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर बैंक कर्मचारियों का कहना है कि हमें वेतन में 20 फीसदी तक की वृद्धि चाहिए, क्योंकि कई केंद्र के बैंक कर्मचारियों का वेतन हमसे दोगुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details