उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवधेश राय हत्याकांड: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई मुख्तार अंसारी की पेशी, 11 मई को अगली सुनवाई - अधिवक्ता ताराचंद

अवधेश राय हत्याकांड मामले में शनिवार को वाराणसी एमपी-एमएलए कोर्ट में गैगस्टर मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्मम से पेशी हुई. इस मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होगी.

अवधेश राय ह
अवधेश राय ह

By

Published : May 6, 2023, 9:18 PM IST

वाराणसी: अवधेश राय हत्याकांड मामले में वाराणसी की विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत में आरोपित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ शनिवार को भी सुनवाई हुई. वहीं आरोपी के अधिवक्ता ताराचंद ने अपना बहस पूरा कर लिया.जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस अभी जारी रही. जिसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मई नियत कर दी.

बता दें कि वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र में 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, मुकदमे में मुख्तार अंसारी की ओर से उनके अधिवक्ता ताराचंद व श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा बहस की गई. शनिवार को प्रयागराज जनपद से वाराणसी आए गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद ने अपनी बहस पूरी की.

जबकि बचाव पक्ष के स्थानीय अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने बहस की. वहीं, कोर्ट में सुनवाई के दौरान गैंगस्टर मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होकर बहस को सुन रहे थे. जहां वह बीच-बीच में अपनी बात न्यायालय व अपने अधिवक्ता के समक्ष रख रहे थे. यहां सुनवाई के दौरान वाराणसी की एमपी-एमएलए अदालत में वादी पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह के साथ एडीजीसी विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के नाबालिग बेटे और दूसरे वकील पर भी कसेगा शिकंजा, पुलिस को मिले अहम सुराग

यह भी पढ़ें- दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाने वाली सास को आजीवन कारावास, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details