वाराणसी: अवधेश राय हत्याकांड मामले में वाराणसी की विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत में आरोपित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ शनिवार को भी सुनवाई हुई. वहीं आरोपी के अधिवक्ता ताराचंद ने अपना बहस पूरा कर लिया.जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस अभी जारी रही. जिसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मई नियत कर दी.
बता दें कि वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र में 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, मुकदमे में मुख्तार अंसारी की ओर से उनके अधिवक्ता ताराचंद व श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा बहस की गई. शनिवार को प्रयागराज जनपद से वाराणसी आए गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद ने अपनी बहस पूरी की.