वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) की तैयारियों के लिए सभी पार्टियों ने रणनीति शुरू कर दी है. इसके तहत संगठन को मजबूत करने के लिए विधानसभावार तैयारी की जा रही है. वहीं, पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी मंत्र देने के लिए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) काशी क्षेत्र के कार्यालय पहुंचे. यहां नवनियुक्त महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
एक दिवसीय दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह वाराणसी पहुंचे. विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बीजेपी द्वारा प्रदेश के सभी मंडलों के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो चुकी है. इसी सिलसिले में काशी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उसके बाद सांसदों और विधायकों के साथ भी बैठक की. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कहा गया है. विपक्षी पार्टियों की ओर से आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन पर कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो सबका हित सोचती है.