उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 40 हजार घूस लेते दबोचा

वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को 40 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया.

Etv bharat
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 40 हजार घूस लेते दबोचा

By

Published : Sep 22, 2022, 3:49 PM IST

वाराणसीः एंटी करप्शन टीम (anti corruption team) ने रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय से आरोपित लेखपाल संजय वर्मा को 40 हजार रुपए रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा है. इसके बाद टीम ने लेखपाल को रोहनिया पुलिस को सौंप दिया. रोहनिया थाने में उससे पूछताछ की जा रही है.

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के नरउर के रहने वाले अजीत कुमार सिंह ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के लिए आवेदन किए थे. इसके लिए जिलाधिकारी के यहां से जमीन की जांच और एनओसी के लिए तहसील को निर्देशित किया गया. तहसील से मामले की जांच क्षेत्रीय लेखपाल संजय वर्मा को सौंपी गई.

पीड़ित अजीत कुमार का आरोप है कि अप्रैल माह से ही लेखपाल के पास पेपर आ गया था. जब मैं उसके बारे में पूछता था तो वह टालमटोल कर देता था. इन्होंने फिर कहा कि 80 हजार खर्चा आएगा क्योंकि अधिकारियों को भी देना है. अजीत ने पहले असमर्थता जताई लेकिन फिर पांच पांच हजार करके दो बार पैसे दिए.

पिछले 17 सितंबर को लेखपाल ने पैसे की मांग की तब आजिज़ आकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया . टीम ने अजीत कुमार के साथ मोहनसराय स्थित मिश्रा कटरा में लेखपाल के बने अस्थाई कार्यालय पर पैसे देने की योजना बनाई. गुरुवार को कार्यालय पर पहुंचकर पेपर के बारे में बात करते हुए अजीत ने 40 हजार रुपए लेखपाल को दे दिए. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस के रूपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया. रोहनिया प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र ने बताया की पूछताछ और जांच के बाद जैसी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details