उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएलडब्ल्यू प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव संपन्न - बीएलडब्ल्यू प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव संपन्न

बनारस रेलवे कारखाना द्वारा एनुअल बॉडी जनरल मीटिंग का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक बरेका अंजली गोयल मुख्य अतिथि के तौर में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि मेकनिज्म से इलेक्ट्रीशियन की तरफ हमारे कर्मचारियों ने जिस तरह से तत्परता से सीखा है वह एक प्रेरणा का स्रोत है.

बीएलडब्ल्यू ऑफिसर क्लब में आयोजित
बीएलडब्ल्यू ऑफिसर क्लब में आयोजित

By

Published : Feb 8, 2021, 10:54 AM IST

वाराणसी :बनारस रेलवे कारखाना द्वारा एनुअल बॉडी जनरल मीटिंग का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बतौर अतिथि के तौर पर बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल शामिल हुई. संबोधन करते हुए गोयल ने कहा कि हमारे बी ग्रेड के कर्मचारी ज्ञान के स्रोत है. इनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. वहीं उन्होंने कहा कि मेकनिज्म से इलेक्ट्रीशियन की तरफ हमारे कर्मचारियों ने जिस तरह से तत्परता से सीखा है वह एक प्रेरणा का स्रोत है.

बीएलडब्ल्यू प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा को बीएलडब्ल्यू ऑफिसर क्लब में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी आर ए गुप्ता एवं केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक यशपाल मित्तल की देखरेख में नए कार्यकारणी का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें सर्वसम्मति से एस के कुंद्रा को अध्यक्ष आर के गुप्ता को उपाध्यक्ष और मुकेश कारीडाल को महासचिव, अनिल कुमार सिंह को आयोजक सचिव, राजीव रंजन को वित्त सचिव, अमित सिकदर को सहायक सचिव, प्रदीप कुमार सदस्य यांत्रिक, आर के गुप्ता एवं सुरेश सिंह सदस्य भंडार, श्रीराम मीणा एवं एसपी शुक्ला को सदस्य विद्युत, गुलाम सरवर सदस्य वित्त, कृष्ण कुमार को सदस्य कार्मिक, एम ए अंसारी को सदस्य विविध चुने गए.

महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि हमें आने वाले समय में और भी कंपटीशन क लिए तैयार रहने की जरूरत है. जिस तरह से माहौल बदल रहा है लोग आधुनिक दौर में जा रहे हैं. हमें सेल्स में और कंपटीशन प्रतिस्पर्धा की जरूरत पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details