उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: योगी सरकार में अनिल राजभर का प्रमोशन, घर के बाहर पसरा सन्नाटा - अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री

योगी सरकार में अनिल राजभर राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री मनाए गए हैं, लेकिन कैबिनेट मंत्री के घर और कार्यालय पर कोई भी जश्न का माहौल देखने को नहीं मिला. राजभर बिरादरी के कुछ लोग उनके कार्यालय पर जरूर पहुंचे, लेकिन भाजपा के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता कोई भी अनिल राजभर के यहां नहीं आया.

समर्थकों से की बातचीत.

By

Published : Aug 21, 2019, 9:46 PM IST

चन्दौली : योगी सरकार में मंत्रीमंडल विस्तार में राज्य मंत्री से कैबिनेट बनाये गए अनिल राजभर के घर और कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा. कुछ ही लोग अनिल राजभर के घर पहुंचे तो जरूर, लेकिन उनके घर और कार्यालय पर जश्न देखने को नहीं मिला और न ही भाजपा के स्थानीय कमेटी के लोग भी शाम 4 बजे तक उनके घर पर शुभकामना देने पहुंचे. जिसको लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है.

संवाददाता ने समर्थकों से की बातचीत.

पढ़ें:योगी सरकार में 18 नये चेहरों को मिली जगह, 55 हुई मंत्री परिषद की संख्या

अनिल राजभर बने कैबिनेट मंत्री

  • सपा से भाजपा में आये अनिल राजभर को योगी सरकार ने प्रमोशन देकर कैबिनेट में जगह दी है.
  • वहीं अनिल राजभर के घर और कार्यालय पर सन्नाटा देखने को मिला.
  • राजभर बिरादरी के कुछ ही लोग उनके कार्यालय पर जरूर पहुंचे, लेकिन भाजपा के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता कोई भी अनिल राजभर के यहां नहीं आया.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोगों ने बताया कि अनिल राजभर का परिवार लखनऊ गया है. घर में जो लोग है उन्हें बहुत देर से पता चला कि अनिल राजभर को प्रमोशन देकर मंत्री बनाया गया है. लोकसभा चुनाव से पूर्व गठबंधन की योगी सरकार में ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details