उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में शवों की अदला बदली मामले में जांच के लिए बनायी गयी कमेटी - dead body exchange

यूपी के वाराणसी जिले में स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के कोविड वार्ड में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां बीएचयू के मोर्चरी स्टाफ द्वारा कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति का शव दूसरे पक्ष के लोगों को दे दिया गया.

etv bharat
बीएचयू में शव बदली के मामले में बनाई गई जांच कमेटी

By

Published : Aug 13, 2020, 4:00 PM IST

वाराणसीः जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल हाल ही में बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में शव की अदला-बदली का मामला सामने आया था. इस बारे में खबर सोशल मीडिया और अखबारों में भी छपी थी.

शव बदल जाने के मामले की जांच के लिए कमिटी का गठन

इसके बाद बीएचयू प्रशासन में हड़कंप में मच गया. फिलहाल इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बीएचयू प्रशासन सतर्क हो गया है. हाल ही में हुई शवों की अदला-बदली की घटना की जांच करने के लिए बीएचयू प्रशासन ने एक कमेटी बनाई है. बीएचयू प्रशासन द्वारा बनाई गई यह जांच कमेटी तीन दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

बीएचयू में एसएस हॉस्पिटल के प्रोफेसर एस.के. माथुर ने बताया कि 12 अगस्त को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित था. उसी रात एक अन्य कोरोना से संक्रमित व्यक्ति बीएचयू में एडमिट हुआ था. जिसकी आईसीयू में मौत हो गई थी. इन दोनों डेड बॉडी को पूरी कार्रवाई करने के बाद अलग-अलग स्थानों पर एक ही प्रकार के बॉडी बैग में रख दिया गया.

इसके बाद इनके परिजन शव को लेकर चले गए थे. बाद में जानकारी हुई कि डेड बॉडी एक दूसरे से बदल गई है. इस घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें-बीएचयू हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, एसीएमओ का बदला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details