उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सुनीं किसानों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे. आयोजन के दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित किया और उनकी समस्याओं को सुना.

By

Published : Jun 14, 2019, 10:42 PM IST

किसानों की समस्या को सुनने वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

वाराणसी:महानगर मेंमंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे. गोष्ठी में वाराणसी और विंध्याचल मंडल के सारे किसान मौजूद थे. इस गोष्ठी में सभी किसान अपनी समस्याओं को कृषि मंत्री से साझा कर रहे थे. इसी बीच किसानों ने प्रमुखता से यह बताया कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं. वह किसानों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गोष्ठी को संबोधित किया.

किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

  • किसानों को अन्य कोई लाभ देने से बढ़िया है, जो भी सरकारी योजनाएं चल रही हैं, उन योजनाओं को धरातल पर लाकर किसानों तक पहुंचाया जाए.
  • किसान सिंचाई की विभिन्न व्यवस्थाओं के कारण अभी भी खेती करने में असमर्थ हैं.
  • बातें तो सरकार बहुत करती है, मगर धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details